Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
रिपोर्ट, वरुण सिंह
आजमगढ़ । जीयनपुर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया वहीं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान में पुलिस ने 1173 वाहनों का चालान किया वह तीन वाहनों को सीज भी किया है, जीयनपुर थाने में 15 सितंबर को ओम प्रकाश यादव पुत्र अमीरचन्द यादव ग्राम अजगरा ने अपने बेटे संदीप कुमार यादव के साथ उपस्थित थाना कार्यालय में तहरीर दिया कि मेरी लडकी रेखा यादव उम्र करीब 32 वर्ष को दहेज के लिए प्रताडित करने के साथ ही उसकी हत्या कर दी गई है । उक्त सूचना के आधार पर अभियुक्त शेषमणि यादव पुत्र रामकेर यादव नि0ग्राम नत्थुपुर व 5 के विरूद्ध मु0अ0सं0 575/22 धारा 498ए/302 भादवि थाना जीयनपुर में पंजीकृत हुआ, जिसकी विवेचना निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय द्वारा की द्वारा की जा रही है । विवेचना से मुकदमा उपरोक्त मे धारा-302 भादवि का विलोप किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त मे धारा- 306 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट की बढोत्तरी की गयी। बुधवार को प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र पाण्डेय हमराहियों के साथ मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त शेषमणि यादव पुत्र रामकेर यादव नि0ग्राम नत्थुपुर थाना जीयनपुर को पकवा इनार तिराहे के पास से समय करीब 10.00 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
आजमगढ़ के विभिन्न थानों द्वारा चलाये गए चेकिंग अभियान में 1173 वाहनों का चालान व 03 वाहन सीज
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा जनपद आजमगढ़ की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा अवांछित गतिविधियों पर लगाम लगाने के क्रम में चलाये गये अभियान में जनपद के कुल 110 स्थानों पर चेकिंग की गई जिसमें कुल 3744 वाहनों को चेक किया गया। बिना नम्बर प्लेट की गाडी चलाने, यातायात के नियमों का पालन न करने व नवयुवको द्वारा मोटरसाईकिल पर तीन सवारी चलने तथा बिना हेलमेट के चलने वाले 1173 वाहनों का चालान किया गया तथा थाना बरदह से 01, थाना पवई से 01 व थाना मेंहनाजपुर से 01 वाहन को सीज किया गया।