सगड़ी, आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के विवेकानंद पब्लिक स्कूल एवं सावित्री देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीयनपुर के प्रांगण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जयंती धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक ज्ञानेंद्र मिश्रा ने भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया तथा स्वामी विवेकानंद के 160 वी जयंती पर विद्यालय परिवार को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश के हर युवा को स्वामी विवेकानंद से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने प्रतिभा को बिना किसी के मजबूती से लोगों के सामने रखनी चाहिए और हमें अपने लक्ष्य को पाने के लिए लगातार प्रयत्न करना चाहिए जब तक कि हमें लक्ष्य की प्राप्ति ना मिले। स्वामी विवेकानंद ने कम उम्र में ही भारतीय अध्यात्म का डंका पूरे विश्व में बजा दिया था ऐसे महापुरुष के नाम पर विद्यालय का नामकरण किया गया है जरूर कभी न कभी कोई युवा इस विद्यालय का विवेकानंद के समान पूरी दुनिया में नाम रोशन करेगा। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के राम शरीफ श्याम, सुंदर, प्रणव, अर्चना राय, प्रीति, शुभम, अंकुर, राजेंद्र सर के साथ साथ मांडवी, प्रियांशु, मुस्कान, अनुभूति, अमन, रितु पंडित सहित दर्जनों विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.