आजमगढ़। थाना निजामाबाद पुलिस द्वारा चोरी गये सामान के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गुरूवार को मु0अ0सं0 14/2023 धारा-457/380 भादवि वांछित अभियुक्त अजय यादव पुत्र जवाहरलाल यादव ग्राम पाईन्दापुर थाना निजामबाद आजमगढ़ को वादिनी के द्वारा डायल 112 पर दी गई सूचना पर तत्काल पीआरवी 1027 के कर्म0गण द्वारा मौके पर पहुंचकर पाइन्दापुर गांव के पास से पकड़ कर थाने पर सुपुर्द किया गया।थाना स्थानीय के उ0नि0 कुलदीप सिंह तथा उ0नि0 पवन कुमार शुक्ला द्वारा अभियुक्त की निशांदेही पर चोरी गये 03 अदद साड़ी, 02 ब्लाउज, 01 अदद पेटीकोट वादिनी मुकदमा के घऱ के बगल में खंडहर मकान मे से बरामद किया गया। अभियुक्त का यह कार्य 457/380/411 भादवि का अपराध पाकर कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत में समय करीब 15.25 बजे लिया। अभियुक्त उपरोक्त का चालान न्यायालय में किया गया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.