आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के सुदनीपुर रौनापार में 200 जरूरतमंदों में किनाराम अघोर संस्थान वाराणसी द्वारा कंबल का वितरण शिक्षक नेता रामजन्म सिंह द्वारा किया गया। प्रकाश सेवा आश्रम एवं ग्राम उद्योग सुदनीपुर रौनापार व कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान वाराणसी ने माता के तीसवां परिनिर्वाण दिवस पर विवाह मजदूर विधवा विकलांग जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया। तमाम सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा जहां कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों में कमल का वितरण किया जा रहा है तो वहीं पर प्रकाश सेवा आश्रम एवं ग्राम उद्योग सुदनीपुर रौनापार आजमगढ़ पर हुआ कंबल वितरण अघोराचार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान क्री कुंण्ड शिवाला वाराणसी शाखा सदर आजमगढ़ द्वारा आज शुक्रवार को 13 जनवरी को लगभग एक दर्जन गांव सुदनीपुर रौनापार तुरकौली आराजी देवारा नैनिजोर इस्माइलपुर पख्खोपुर जमुवारी आदि गांवों के जरूरतमंदों में लगभग 200 लोगों को में वितरित हुआ कंबल वहीं पर कंबल पाकर जहां लोग संस्थान की लोगों प्रशंसा की। सेवा संस्थान सुदनीपुर रौनापार आयोजक ओमप्रकाश सिंह, महेंद्र सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, जगदीश सिंह, अभिमन्यु सिंह, हरेंद्र सिंह, देव विजय यादव, वीरेंद्र कुमार शर्मा, जनार्दन सिंह, राजेश सिंह, डॉ अवध बिहारी सिंह, उपनिरीक्षक मुखराज यादव, पवन कुमार सिंह, आशीष कुमार, अखंड प्रताप, जसवंत सिंह, रामप्रसाद यादव, गजराज सिंह आदि लोगों ने कंबल वितरण किया। लाभार्थियों में संत विजय सिंह, सुशीला देवी, राधिका देवी, सुनीता देवी, साधना देवी, शशि कला देवी, नंदिनी, सदरू निशा, पूनम, फूलमती, सुदानी, कलावती, राधेश्याम गुप्ता, भानमती, गीता सहित सैकड़ों लोगों को कंबल दिया गया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.