अतरौलिया, आजमगढ़। अतरौलिया क्षेत्र के बढ़या बाजार में श्री बालाजी हेल्थ केयर एंड मेडिसिन सेंटर का उद्घाटन पीजीआई चक्रपानपुर के एसएमओ डॉ. बीके पटेल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर डॉ0 बी के पटेल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का अस्पताल खुल जाने से लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। जब कभी भी लोग बीमार पड़ते हैं तो उन्हें बेहतर इलाज के लिए दूर जाना पड़ता है लेकिन इस अस्पताल के खुल जाने से क्षेत्र के लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि डॉक्टर को मिलनसार होना चाहिए और मरीजों के भावनाओं को समझने वाला होना चाहिए। और यह सभी बातें यहाँ के डॉक्टर चंद्रशेखर यादव में पहले से ही है। डॉक्टर चंद्रशेखर यादव इस अस्पताल पर हमेशा मौजूद रहेंगे जबकि कई बड़े अस्पतालों से अन्य कई डॉक्टर यहां पर प्रैक्टिस के लिए आएंगे। वहीं अस्पताल के संचालक डॉक्टर चंद्रशेखर यादव ने बताया कि हम और हमारी टीम लोगों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। हम लोगों का संकल्प है कि ग्रामीण क्षेत्र में हम लोग सभी लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा सकें। इस दौरान मुख्य रूप से उमेश यादव, कमल बरनवाल, डबलू यादव, डॉ अभिमन्यु यादव, डॉ अजय यादव, दीपक कुमार, संदीप यादव समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.