आजमगढ़। थाना रौनापार पुलिस द्वारा घर में घुसकर जबरदस्ती महिला का यौन उत्पीड़न करने व धमकी देने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार थाना रौनापार की निवासी वादिनी द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया था कि 23 अक्टूबर 2022 को समय करीब 12.30 बजे रात्रि मे अभियुक्त धीरज यादव द्वारा शराब की नशे में कमरे मे घुसकर छेड़खानी की गई तथा शोर करने पर कमरे मे आये आवेदिका के पुत्र का गला दबाकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 009/23 धारा 354/452/323/506 भादवि थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ बनाम धीरज यादव पुत्र रमाकान्त यादव सा0 चक्की हाजीपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। विवेचना से धारा 376/450 भादवि की बढोतरी किया गया तथा धारा 354/323/452/506 भादवि की लोप किया गया। उपनिरीक्षक शशिभूषण शर्मा मय हमराह द्वारा षनिवार को मुखबीर खास की सूचना पर अभियुक्त को बघावर तिराहे से समय करीब 10.30 बजे अभियुक्त राम धीरज यादव पुत्र रमाकान्त यादव सा0 चक्की हाजीपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ को हिरासत पुलिस मे लिया गया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.