बेतिया। नेपाल में पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 72 सीटर एक प्लेन क्रैश हो गया है। यहां एक भीषण हादसा हुआ है। हादसा होने के बाद विमान जलने लगा और धुएं का गुबार आसमान में छा गया। सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। हालांकि, इस घटना में कितने जान-माल का नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. आशंका जताई जा रही है कि खराब मौसम के चलते ये हादसा हुआ है। लैंडिंग से पहले पहाड़ी से टकराने के कारण हादसा हो गया। एयरपोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया गया है. विमान में 5 भारतीय यात्री भी शामिल थे। द काठमांडू पोस्ट के मुताबिक, यति एयरलाइंस का एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है. विमान में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। यह हादसा पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और ओल्ड एयरपोर्ट के बीच में हुआ. यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन ने विमान क्रैश होने की जानकारी की पुष्टि की है। यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन ने कहा कि विमान क्रैश होने के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अभी कहना मुश्किल है कि कितने लोगों की जान को खतरा हुआ है। इसकी जानकारी के लिए इंतजार करना होगा। हमें नहीं पता है कि कितने लोग बचे हैं या घायल हैं. बता दें कि प्लेन क्रैश के बाद लगी आग को लगातार बुझाने की कोशिश की जा रही है। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच चुकी है. घटना के बाद के भयावह विजुअल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें लोग आग बुझाते हुए दिख रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार क्रैश विमान में भारत, रूस, आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया एवं फ्रांस के नागरिक थे सूत्रों के अनुसार विमान में सवार पांच भारतीयों की पहचान संजय जयसवाल, मोनू जायसवाल, अनिल राजभर, अभिषेक कुशवाहा एवं विशाल वर्मा के रूप में की गई है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.