अतरौलिया, आजमगढ़। क्षेत्र के खानपुर फतेह निवासी श्री राम चश्मा के मकान में 4 दिन पहले आए युवक सत्यजीत वर्मा पुत्र स्वर्गीय श्री त्रिभुवन वर्मा उम्र लगभग 32 वर्ष ग्राम दौलतपुर एकसारा, पोस्ट डीहवा दौलतपुर थाना इब्राहिमपुर केदार नगर जनपद अंबेडकरनगर निवासी जो 15 जनवरी 2023 को समय करीब 2ः30 अपने घर जाने के लिए किराये के मकान से अपना बैग और सामान लेकर निकला लेकिन अपने घर नहीं पहुंचा। किसी अनहोनी की आशंका के कारण लापता युवक का भाई रविंद्र वर्मा पुत्र त्रिभुवन द्वारा स्थानीय थाने पर तहरीर देकर बताया गया कि सत्यजीत वर्मा अपने घर के लिए निकला था लेकिन अभी तक घर नहीं पहुंचा। ऐसे में उसकी मोबाइल भी लगातार स्विच ऑफ बता रही है जिससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा। मौके पर थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह व हमराहीओ द्वारा उक्त मकान के मालिक व आसपास के किरायेदारों से जानकारी हासिल की तथा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज भी इकट्ठा किए। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक सत्यजीत वर्मा अभी 4 दिन पहले ही किराए के मकान में आया था इसके पहले इसका छोटा भाई रविन्द्र वर्मा 7 माह पहले से आया था जो शिव बाला पान सुपारी का सेल्समैन था और घूम घूम कर दुकानों से आर्डर लेता था, वही काम सत्यजीत भी करने के लिए 4 दिन पहले से आया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि सत्यजीत अक्सर मोबाइल में अकेले ही तीन पत्ती गेम खेला करता था, किराए के मकान से कब निकला उसका कुछ पता नहीं चला। थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह लगातार स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रहे हैं वही सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी देखे जा रहे हैं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.