फरिहा, आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बघौरा इनामपुर में संचालित वृद्धजन आवास वृद्ध आश्रम में बुधवार को विनायक ग्रुप आफ कॉलेज के प्रबंधक सुजीत सिंह व पत्नी सुनीता सिंह के साथ अपनी मां उर्मिला सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर वृद्ध आश्रम पहुंचकर वहां पर उपस्थित 50 वृद्ध जनों में कंबल, फल, मिष्ठान इत्यादि का वितरण किया गया सुजीत सिंह से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि मां की चौथी पुण्यतिथि पर मेरे और पत्नी की खास इच्छा रही कि वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों के साथ इस पुण्यतिथि को मनाएंगे सुजीत सिंह ने बताया कि लगभग 5 वर्ष हो गए मुझे इसी क्षेत्र में विद्यालय चलाते हुए लेकिन संस्था की भनक तक नहीं लगी और जैसे ही इसकी जानकारी हुई कि बगल में ही वृद्धा आश्रम है तो काफी उत्सुकता से मां की पुण्यतिथि मनाने का फैसला किया स उन्होंने यह भी बताया कि भगवान का दिया हुआ सब कुछ है मेरे पास और हर मौके पर वृद्धजनों के सुख दुख में हर समय खड़ा रहूंगा स इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद यादव श्याम जी उपाध्याय मनोज कुमार बौद्ध आमिर सहित अन्य लोग मौजूद रहे कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष अरविंद राय ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.