अतरौलिया, आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में वर्ष 2023 में प्रत्येक माह अपराध नियंत्रण, अपराधियों पर कार्यवाही व जनसुनवाई की सफलता के आधार पर माह के सर्वश्रेष्ठ थानाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। इसके लिए मार्किंग सिस्टम बनाया गया है जिसमे कार्यवाही के लिए नम्बर निर्धारित किये गए हैं। असंतोषजनक कार्यप्रणाली वाले थाना प्रभारियों पर कार्यवाही भी की जाएगी। इसी क्रम में आज बुधवार को अतरौलिया थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी महेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में जन सुनवाई के दौरान मामलों को समाधान किया गया। जन सुनवाई के दौरान 7 पीड़ित फरियादियों ने अपने प्रार्थना पत्र दिए जिसका गहनता से अवलोकन कर क्षेत्राधिकारी ने समाधान किया, वही एक मामला राजस्व संबंधित प्राप्त हुआ जिसे संबंधित लेखपाल को दिया गया। जन सुनवाई के दौरान थाने पर आए फरियादियों से पूछताछ कर मौके पर ही दोनों पक्षों की सहमति से निस्तारण किया गया। क्षेत्राधिकारी महेंद्र शुक्ला ने बताया कि अब प्रत्येक माह के बुधवार को अतरौलिया, सोमवार को अहिरौला, शुक्रवार कप्तानगंज, वृहस्पतिवार तहबरपुर में जनसुनवाई की जाएगी, जिसमें लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जायेगा। थाना स्तर पर प्रत्येक दिन थाना प्रभारी के नेतृत्व में मामलों का समाधान जनसुनवाई के रूप में की जाएगी। इस मौके पर थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार सिंह व उपनिरीक्षक, महिला का0 पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.