मऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर में लगने वाले उर्स मेला के अवसर पर रेल यात्री जनता की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 05105/05106 मऊ-अजमेर-मऊ विशेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा। गाड़ी संख्या 05105 मऊ-अजमेर 27 जनवरी, (शुक्रवार) को तथा 05106 अजमेर-मऊ 30 जनवरी (सोमवार) को एक फेरे में संचालित किया जायेगा। इस गाड़ी में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। गाड़ी संख्या 05105 मऊ-अजमेर 27 जनवरी शुक्रवार को मऊ से 20ः30 बजे प्रस्थान कर, आजमगढ़ से 22 बजे, दूसरे दिन बाराबंकी से 04ः52 बजे, ऐशबाग से 06ः20 बजे, कानपुर सेंट्रल से 08ः35 बजे, फरुखाबाद से 11ः10 बजे, मथुरा जंक्शन से 14ः50 बजे, भरतपुर से 16ः40 बजे, बांदीकुई से 19ः05 बजे, जयपुर से 20ः25 बजे छूटकर 23ः00 बजे अजमेर पहुँचेगी। वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05106 अजमेर-मऊ विशेष गाड़ी का संचलन 30 जनवरी सोमवार को अजमेर से 09 बजे प्रस्थान कर जयपुर से 11ः10 बजे, भरतपुर से 14ः07 बजे, मथुरा जंक्शन से 15ः50 बजे, फरुखाबाद से 19ः20 बजे, कानपुर सेंट्रल से 23ः15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन ऐशबाग से 01ः30 बजे, बाराबंकी से 02ः32 बजे, शाहगंज से 08ः10 बजे, आजमगढ़ से 09ः45 बजे, छूटकर 11ः20 बजे मऊ पहुँचेगी। इस गाड़ी की संरचना में एसएलआरडी 02 कोच, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जायगे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.