आजमगढ़। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज दूसरे दिन मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला द्वाराविकास भवन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत अभियान में शामिल होकर समाज में गिरते लिंगानुपात को रोकने एवं बेटियों को समाज में गौरवपूर्ण स्थान दिलाने में भागीदारी निभाने की शपथ लेते हुए बैनर पर हस्ताक्षर किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आज हम सभी लोग यह संकल्प लें कि बालिकाओं को अच्छी शिक्षा दिलायेंगे एवं बेटा/बेटी में कोई अंतर नही करेंगे। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 18 जनवरी से 24 जनवरी 2023 तक बालिका सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत हस्ताक्षर अभियान में परियोजना निदेशक केके सिंह, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी शशांक सिंह, डीईएसटीओ राजेश कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, सीडीपीओ केके सिंह, महिला कल्याण अधिकारी प्रीति उपाध्याय, डीसी अन्नू सिंह द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ लेते हुए हस्ताक्षर किया गया। इसी के साथ ही विकास भवन के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों सहित श्रीमती रिंकी सिंह आदि द्वारा हस्ताक्षर किया गया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.