– राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ
मऊ। खेल निदेषालय, उ0प्र0 लखनऊ एवं उ0 प्र0 फुटबाल संघ के समन्वय से जिला खेल कार्यालय, मऊ द्वारा गुरूवार को प्रदेषीय सब जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता का षुभारम्भ डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में जिलाधिकारी अरूण कुमार के कर कमलों द्वारा किया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, आजमगढ़ एके पाण्डेय के द्वारा बुके देकर किया गया। इसके अलावा मुकेष कुमार सब्बरवाल, उपक्रीड़ा अधिकारी, आनन्द सिंह सचिव जिला ओालम्पिक संघ, के द्वारा भी बुके देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी खिलाड़ियों को षुभकामनायें एवं आयोजकगण को प्रतियोगिता की सफलता के लिए षुभकामनायें दी गयी एवं प्रतियोगिता का विधिवत् षुभारम्भ किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा आजमगढ़ एवं देवीपाटन मण्डल के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया। आठ दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेष के समस्त मण्डलों एवं स्पोर्ट्स कालेज की टीमें भाग ले रही है। आज प्रतियोगिता का पहला मैच बरेली एवं मिर्जापुर की टीमों के मध्य खेला गया। जिसमें दोनों टीमें 1-1 गोल से बराबरी पर रहीं। दूसरा मैच वाराणसी एवं झॉंसी के मध्य खेला गया जिसमें वारणसी ने झॉंसी को 10-0 के अन्तर से हराया वाराणसी की ओर से सबसे अधिक चार गोल मो0 कैफ ने किया। तीसरा मैच अयोध्या एवं प्रयागराज के मध्य खेला गया, जिसमें प्रयागराज की टीम 3-2 से विजयी रही। चैथा मैच कानपुर मण्डल एवं चित्रकूट के मध्य खेला गया। जिसमें दोनों टीमें 1-1 गोल से बराबरी पर रही। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच आजमगढ़ एवं देवीपाटन के मध्य खेला गया, जिसमें ंआजमगढ़ ने देवीपाटन को 2-0 से पराजित किया। आजमगढ़ की ओर से अल्तमस ने दोनों गोल किये। इस प्रतियोगिता के निर्णायक रमेष जैषल, धीरज कुमार, मो0 इफ्तेखार, इरषाद अहमद, राहिल अनवर, महेष चन्द, इमरान अहमद, अमन कुमार, अजय यादव, राषिद अहमद, इमरान अहमद, एवं मैच कमिष्नर आरिफ नजमी तथा सेलेक्टर अजीत सिंह, नासिर कमाल, एमएस बैग, हाजी मुनौवर अली रहे। इस प्रतियोगिता में एसीसी सीमेंट एवं इको स्टील जायसवाल आयरन का विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता का संचालन ओमेन्द्र सिंह, एवं अमित कन्नौजिया के द्वारा किया गया। इस अवसर लल्लूराम पटेल, पूर्व उपनिदेषक खेल एवं अष्वनी कुमार सिंह पूर्व उपनिदेषक खेल उ0प्र0 रहे। अन्त में मुकेष कुमार सब्बवाल, उप क्रीड़ा अधिकारी, द्वारा इस अवसर उपस्थित मुख्य अतिथि, गणमान्य नागरिकों, खिलाड़ियों एवं दर्षकों का हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया। 20 जनवरी 2023 को प्रतियोगिता का अगला मैच देवीपाटन एवं सहारनपुर एवं बस्ती एवं अलीगढ़ के मध्य प्रातः 9 बजे के साथ अन्य मैच खेले जायेंगे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.