देवगांव, आजमगढ। शुक्रवार को मदरसा इस्लामिया क्लब छोटा पुरवा जामा मस्जिद के तत्वधान में एक दिवसीय वाली बाल प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिस का उदघाटन बैरिडीह के प्रधान रईस अहमद उर्फ़ चुन्नू ने फीता काट कर किया। उदघाटन मैच फहीम इलेक्ट्रिक, तारिक बेग की टीम के मध्य हुआ, इस मैच को फहीम इलेक्ट्रिक ने जीता। पूरे दिन लोग खेल का आनन्द लेते रहे शाम को रागिब जनरल स्टोर, गोल्डन क्लब ांजंनसप के मध्य हुआ, रागिब जनरल स्टोर ने फाइनल मैच अपने नाम किया उसके बाद मिर्ज़ा तारिक बेग, मेराज, आमिर शेख़, मोहम्मद अहमद ने पुरस्कार वितरित किया। इस मैच मेंहर मैन ऑफ द मैच सर्विस टू आल जन सेवा बैरीडीह की तरफ़ से दिया गाया। मैच में कमेंट्री हाफिज मिर्ज़ा अबू होजैफा बेग ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मिर्ज़ा जमालुद्दीन बैग, कुतुबुद्दीन बेग, रफीउद्दीन, मिर्ज़ा अब्दुल्लाह, शादाब, फ़हीम, राजिक, माज, अजीजुर्रहमान, समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.