बेतिया। जिले के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय उपेंद्र नाथ तिवारी द्वितीय पुण्यतिथि पर पत्रकारों ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। 20 जनवरी को समाहरणालय स्थित जनसंपर्क कार्यालय के सभागार में एक समारोह कार्यक्रम में स्वर्गीय तिवारी जी की फोटो पर जिले के पत्रकारों ने माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा इसके पूर्व 2 मिनट का मौन धारण कर उनके प्रति अपनी संवेदना अर्पित किया समारोह की अध्यक्षता भाजपा नेता राहुल कुमार एवं संचालन वरीय पत्रकार मोहन सिंह ने किया इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सह अधिवक्ता सुशील झा, डीपीआरओ अनंत कुमार, सुनील आनंद, गणेश वर्मा, डॉक्टर अमानुल्ल हक, केके मिश्रा, मनोज राव, प्रेमचंद पांडे, मधुकर मित्र, संजय राव ने स्वर्गीय तिवारी जी के चरित्र एवं आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक निर्भीक एवं निष्पक्ष पत्रकार बताया। इस मौके पर पत्रकार अमिताभ रंजन, अवध किशोर तिवारी, अनीसुल वारा, मनोज मिश्रा, राजेश कुमार, संजय पांडे, ब्रज भूषण, कैलाश कुमार, आशुतोष वरनवाल, सत्येंद्र पाठक, सोनू भारद्वाज, कुंदन पांडे, सत्येंद्र पांडे आदि पत्रकार उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर भाजपा नेता राहुल कुमार ने उपस्थित सैकडों पत्रकारों को श्रद्धापूर्वक शॉल भेंट किया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.