आजमगढ़। सोमवार को पुलिस अघीक्षक को भगवनिया पत्नी स्व0 रघुनाथ मौर्या ग्राम-रसूलपुर नन्दलाल, थाना-रौनापार, ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा कहा कि हमारे दो पुत्र हैं। दिनेश मौर्य व रोशन मौर्य जमीन हमारे पास दो बिघा से ज्यादा है। गांव के ही पंकज व नीरज पुत्रगण ओमप्रकाश मौर्य ने 04 जनवरी को बहला फुसलाकर दवा दिलाने के बहाने और बीस हजार खाते में डालें और फिर तहसील ले जाकर खेत बैनामा पर फर्जी तरीके से कर लिए और यह कि भी बयान किया कि मुझे अपने दोनों बच्चों को चोरी से और कहा कि किसी को नहीं बताना नही ंतो जान से मार देंगें। 16 जनवरी 2023 को पुत्र दिनेश को मालूम पड़ा तो अपनी मां को लेकर पुलिस अधिक्षक कार्यालय आया। यह घटनाक्रम की सच्चाई यहां किया कि हम लोगो की जमीन बूढ़ी मॉ से जो मानसिक स्थति विकलांग है। प्रतिवादी गण पंकज व नीरज के खिलाफ धोखा धड़ी फर्जी बैनामा कराने के खिलाफ प्रतिवादियों के खिलाफ प्राथमिकों दर्ज करके बैनामा फर्जी को निरस्त करने की कार्यवाही करने की कृपा करें। दाखिल खारिज में भी प्रार्थिनी व पुत्रों ने तहसील सगड़ी में आपत्ति दाखिल कर चुके हैं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.