मुबारकपुर, आजमगढ़। अवैध तमंचा व कारतूस के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार करने मे थाना मुबारकपुर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। प्रभारी चौकी कस्बा उ0नि0 राजीव कुमार सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा रोडवेज चौराहे के पास देख भाल क्षेत्र चेकिंग संदीग्ध व्यक्ति वाहन कर रहे थे कि मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जो संदीग्ध प्रतीत हो रहा है मोहल्ला पुरारानी स्पोर्टिग ग्राउंण्ड की तरफ से मेन रोड समौधी की तरफ आ रहा है, अगर जल्दी किया जाय तो पकड़ जा सकता है। मुखबिर की बात पर विश्वास कर समौधी तिराहे के पास दिवाल की आड़ लेकर आने जाने वाले व्यक्तियो पर निगरानी करने लगा कि स्पोर्टिग ग्राउंण्ड की तरफ से एक व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया कि हमराही कर्मचारीगण की मदद से एकबारगी दबिश देकर सामने से आने वाले व्यक्ति को घेरा बन्दी किया गया पुछताछ में अपना नाम आजम पुत्र शाह आलम निवासी ग्राम इस्लामपुरा थाना मुबारकपुर आजमगढ बताया। जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा 0.315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 0.315 बोर बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 33/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। इस टीम में राजीव कुमार सिंह, हे0का0 रविन्द्र सिंह, का0 विनय यादव, का0 ऋषभ मौर्या थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.