आजमगढ़। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट बेसमेन्ट में विभिन्न विभागो द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये प्रत्येक स्टाल का अवलोकन किया गया। इसी के साथ ही सूचना एवं पर्यटन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं धार्मिक स्थलों के सम्बन्ध में लगायी गयी स्टैण्डी का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील किया कि प्रदर्शनी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर लाभ उठायें। जिलाधिकारी ने बताया कि आज शासन द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, धान/गेहूॅ क्रय, छात्रवृत्ति, पेंशन योजना के लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में धनराशि प्रेषित की जा रही है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक तभी पहुंच सकता है, जब सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे। आगे उन्होने अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा कि जो भी शासकीय कार्य सौंपे जा रहे हैं, उसको पूरी ईमानदारी के साथ करें। मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला ने उत्तर प्रदेश दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं आयोजित किये गये कार्यक्रम की सराहना की। इसी के साथ ही जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा नेहरू हाल के सभागार में विभिन्न विभागों के लाभार्थियों एवं अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को स्वीकृति पत्र, प्रमाण पत्र, साड़ी, लैपटॉप, प्रशंसा पत्र दिया गया। इसी के साथ ही विभिन्न विभागों में अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आजाद भगत सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक, डीआरडीए केके सिंह, जिला विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 गगनदीप सिंह सहित संबंधित स्टालों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.