भाजपा के वरिष्ठ नेता व अजमतगढ़ के पूर्व चेयरमैन अरविंद जायसवाल ने स्मार्टफोन छात्र-छात्राओं को वितरित किया, स्मार्टफोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल गए
रौनापार (आजमगढ़ ) चन्द्रभानु पी जी कालेज मसुरियापुर नैनीजोर में मंगलवार को बीए व बीएससी के 264 छात्र छात्राओं में निशुल्क स्मार्टफोन/ टेबलेट वितरण किया गया। स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद जायसवाल ने कहा कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है। छात्र-छात्राओं में निशुल्क स्मार्टफोन वितरित किया जा रहा है l जिससे छात्र छात्राओं को आगे उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी, इससे टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा, छात्र छात्राओं को जिस भी क्षेत्र में चाहेंगे, उस क्षेत्र की जानकारी आसानी से मिलेगी। इस अवसर पर कॉलेज के संरक्षक बृजेश कुमार सिंह, कैलाश यादव, रामजनम विश्वकर्मा, सौरव सिंह सहित छात्र छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे।