अतरौलिया, आजमगढ़। अतरौलिया के पूर्व ब्लाक प्रमुख स्व0 माया प्रसाद यादव के 19वीं पूर्ण तिथि पर सपा के राष्ट्रीय महा सचिव बलराम यादव व स्व0 माया प्रसाद यादव के पुत्र अतरौलिया ब्लाक प्रमुख चन्द्र शेखर यादव ने अतरौलिया ब्लाक परिसर में लगी आदमकद कांस्य प्रतिमा पर माल्यर्पण किया, इस दौरान स्वर्गीय माया प्रसाद यादव की बाल सखा बलराम यादव तथा उनके पुत्र ब्लाक प्रमुख चंद्रशेखर यादव की आंखें नम हो गई। तपश्चात सपा कार्यलय में 19वीं पुण्यतिथि पर स्मृति दिवस समारोह के रूप में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिस के मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय महासचिव बलराम यादव रहे। इस दौरान हजारों की संख्या में स्वर्गीय माया प्रसाद यादव के मित्र व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। मौजूद वक्ताओं ने स्वर्गीय माया प्रसाद यादव के जीवन पर प्रकाश डाला ।अपने बचपन के साथी स्वर्गीय माया प्रसाद यादव को याद करते हुए सपा महासचिव बलराम यादव ने भावुक होकर कहा कि माया प्रसाद यादव हम लोगों के बीच में नहीं है मगर उनकी नीतियां व रीतियां व बिचार आज भी हम लोगों के मार्गदर्शन का काम करती हैं। माया प्रसाद यादव कोई व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा थे उन्होंने कहा की माया जी का पूरा जीवन सपा को समर्पित था, अतरौलिया के ब्लाक प्रमुख व् माया प्रसाद के पुत्र चन्द्र शेखर यादव ने कहा की मेरे पिता जी ने हमेशा हम लोगो से कहा करते थे की राजनितिक जीवन में जनता के सुख को अपना सुख दुःख को अपना दुःख समझना, कभी भी इन लोगो से झूठे वादे मत करना। इस मौके पर जगदीश पाण्डेय, सुभाष चन्द्र जायसवाल, विशाल वर्मा, त्रिभुवन दत्त, शीतला निषाद, नागेंद्र नाथ यादव, चन्द्र जीत यादव, राधेश्याम यादव, अजय यादव, संजय मिश्रा, कमला यादव, कन्हैया गौड़, नरसिंह कनौजिया, अजीत यादव, इंजीनियर रामलगन के राधेश्याम लीडर, जयप्रकाश यादव, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.