अतरौलिया, आजमगढ़। बुधवार को अतरौलिया ब्लॉक परिसर में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एडीओ पंचायत असविंद यादव के नेतृत्व में ब्लॉक कर्मचारियों व उपस्थित स्थानीय लोगों को मतदाता दिवस के रूप में मतदान की शपथ दिलाई गई। बता दे कि राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाने का दिन भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। भारत में जितने भी चुनाव होते हैं, उनको निष्पक्षता से संपन्न कराने की जिम्मेदारी ’भारत निर्वाचन आयोग’ की होती है। इस दौरान उपस्थित लोगों को एडीओ पंचायत असविंद यादव ने शपथ दिलाई।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.