फूलपुर, आजमगढ़। कोतवाली क्षेत्र के चकनूरी गांव में मंगलवार को प्रशासन की बिना अनुमति लिये निर्माणाधीन मस्जिद को पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है। दरसल मस्जिद बनाने की अनुमति नही ली गई है। उधर वनवासी ग्रामीणों का आरोप है जिस भूमि पर मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा वह उनकी आवंटन की भूमि है।जब की एसडीएम नरेंद्र गंगवार की मौजूदगी में राजस्व टीम द्वारा पैमाइश कराने पर वह जमीन मस्जिद निर्माण कराने वाली की ही निकली हालाकि पुलिस ने मस्जिद निर्माण का कार्य प्रशासन द्वारा निर्माण की स्वीकृति मिलनें तक रोक दिया है। शबाना आज़मी रोड के पास चकनूरी गांव में पिछले तीन दिनो से वनवासी की आवंटन की भूमि और मस्जिद निर्माणकर्ता की निजी भूमिधरी के बीच बार्डर का विवाद चल रहा था। एसडीएम एवं सीओ फूलपुर की मौजूदगी मे राजस्व टीम द्वारा सीमांकन कराया गया। तो मौके पर पैमाइश से स्पष्ट पाया गया की मस्जिद का निर्माण स्वयं की भूमिधरी में निर्माण कराया जा रहा है लेकिन मस्जिद निर्माण की स्वीकृति नही ली गई थी। उपजिला मजिस्ट्रेट नागेंद्र गंगवार ने बताया कि अनुमति लेकर मस्जिद का निर्माण कार्य करें। तब तक मस्जिद के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.