वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 15008/15007 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस की रेक संरचना में विभिन्न तिथियों से परिवर्तित कर एलएचबी रेक लगाया जायेगा।
– 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में 23 मार्च, 2023 से लखनऊ जं. से एवं 15008 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 24 मार्च, 2023 से वाराणसी सिटी से एलएचबी रेक लगाया जायेगा तथा परिवर्तित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07 (80 बर्थ क्षमता), वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 तथा एलएसएलआरडी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।