– 34 छात्राओं को दिए गए टेबलेट
रतनपुरा, मऊ। इंदु महिला महाविद्यालय बढ़या, भुड़सुरी के परिसर में छात्राओं को टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 34 छात्राओं को टेबलेट प्रदान किया गया। टेबलेट पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। टैबलेट वितरण समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ मनीष कुमार राय एवं संचालन राजेश कुमार यादव ने किया। उन्होंने कहा कि टेबलेट वितरण से युवाओं को स्मार्ट बनाया जाएगा, यही उसका प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन और टैबलेट देने का काम राज्य सरकार कर रही है। ताकि आज का युवा डिजिटल इंडिया के तहत शिक्षा ग्रहण करने की तकनीक में पूरी तरह से स्मार्ट बन सके। यह प्रक्रिया आप सभी को तकनीकी सुविधाओं से सुसज्जित करना है, इसलिए इसके माध्यम से आप ज्ञान अर्जित करें ना कि इसका दुरुपयोग करें। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से जुड़ने के लिए अपने आप को तैयार करना होगा। इस महाविद्यालय की नींव वर्ष 2010 में रखी गई। यह इलाका शिक्षा के क्षेत्र में अत्यंत पिछड़ा हुआ था। स्नातक वर्ग में गृह विज्ञान तथा विज्ञान की पढ़ाई के लिए महाविद्यालय नहीं थे। मैंने इसको महसूस किया और यहां पर गृह विज्ञान तथा बीएससी की पढ़ाई के लिए इस महाविद्यालय की स्थापना की और प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के स्लोगन को आगे बढ़ाया। हमारा प्रयास है कि विज्ञान की पढ़ाई यहां पर पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर दी जाए मैं इसके लिए प्रयासरत हूं। यद्यपि यह महिला महाविद्यालय ज्ञान शिखा के केंद्र बिंदु बने, इसके लिए लगातार काम किए जा रहे हैं। यहां पर आय के स्रोत नो प्रॉफिट नो लॉस में हैं। इसके बावजूद भी प्राध्यापकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अपने स्तर से वेतन दिया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला पंचायत प्रतिनिधि रमेश सिंह चौहान, बबलू यादव, फतेह बहादुर गुप्त, विश्वजीत सिंह अर्पित ने भी संबोधित किया। अन्य उपस्थित जनों में विजय शंकर यादव, छविराम यादव, विनय कुमार राय, बेचू यादव, अंगद कुमार, राजेश राजभर, सुनील कुमार, अभिमन्यु, छविराम, पारस यादव, संगीता, पूजा, राधा इत्यादि थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.