बेतिया। पश्चिम चम्पारण के बेतिया, शिकारपुर थानांतर्गत एक बांग्लादेशी विदेशी नागरिक को संदिग्ध अवस्था में नरकटियागंज एसएसबी कैंप के पास घूमते हुए एसएसबी जवानों ने पकड़ कर शिकारपुर थाना को सुपुर्द किया है। जिसके बाद बेतिया पुलिस सकते में है और उसके संबंध में जांच को जुटी हुई है। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि कि 31 जनवरी को रात्रि 8 बजे नरकटियागंज एसएसबी कैंप के पास विदेशी बांग्लादेशी संदिग्ध घूम रहा था। जिसे देखकर एसएसबी जवानों ने पकड़ लिया और शिकारपुर थाना को सुपुर्द कर दिया।
पूछताछ और जांच में उस विदेशी नागरिक को हिन्दी ना समझ में आती और ना ही वो बोल पाता पाया गया जिसके पश्चात एक बांग्लाभाषी का सहयोग लेकर उससे जानकारी प्राप्त किया गया। जिस दरम्यान उसने अपना नाम काला मियॉं पिता देलवार हुसैन ग्राम बिलवाड़ा रेलवे स्टेशन नरसिंडी जिला नरसिंडा बताया। उसने बांग्लादेश से भारत आने का पासपोर्ट और बीजा नहीं दिखाया और ना ही कोई जानकारी उपलब्ध कराई। पुलिस के द्वारा पूछ ताछ में उसने बताया कि वो लगभग पांच माह पूर्व बांग्लादेश से नरकटियागंज (बिहार, भारत) आया था और आने के बाद से ही नरकटियागंज रेलवे स्टेशन के आस पास घूमता रहता था।
बेतिया शिकारपुर पुलिस ने उक्त मामले में कांड संख्या 70/2023, धारा 14 (क) विदेशी अधिनियम 1946 एवं 12, पासपोर्ट अधिनियम 1967 के अंतर्गत प्राथमिकी अंकित करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। तत्पश्चात बेतिया पुलिस अग्रतर कार्यवाही में जुट गई है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.