– शारदा नारायण बालक बालिका जिला स्तरीय क्रिकेट गोल्ड कप का हुआ समापन
मऊ। शारदा नारायण बालक बालिका जिला स्तरीय क्रिकेट गोल्ड कप का फाइनल मैच शारदा नारायण अकादमी मऊ बनाम जीसीए वाराणसी के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वाराणसी की टीम निर्धारित 20 ओवर 133 रन बनाये। जवाब में शारदा नारायण अकादमी ने 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बालिकाओ का फाइनल मैच स्टेडियम एलेवन बनाम शारदा नारायण क्रिकेट अकादमी के बिच खेला गया। जिसमे टॉस जीतकर स्टेडियम एलेवन ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 8 विकेट खोकर 75 रन बनाये। जिसके जवाब में शारदा नारायण की टीम ने 12 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि ग़ाज़ीपुर क्रिकेट एसोसिएशन के एवं सदस्य अपैक्स कौंसिल उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन संजीव कुमार ने फीता काट कर किया और खिलाड़िओ से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होंने ने बताया की पूर्वांचल के लिए मऊ क्रिकेट संघ जो कर रहा है काबिले तारीफ है और सभी खिलाड़िओ को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। आगे मऊ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने कहाकि जनपद के लिए ये बहुत गौरव की बात है की यहाँ पे लड़कियां क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है। आगे उन्होंने कहाकि जनपद के खिलाड़िओ के लिए मऊ क्रिकेट संघ हमेशा खड़ा रहेगा। इस मौके पर उपक्रीड़ाधिकारी मुकेश सबरवाल, अजित सिंह, सचिव साबिर खान, रामा चौहान आदि लोग मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.