फरिहा, आजमगढ़। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा बाजार के मोहम्मदपुर रोड पर मनोज प्रजापति पुत्र महादेव देव लगभग 25 वर्षों से कबाड़ा का व्यवसाय करते हैं। इनका व्यवसाय बड़े अस्तर पर है। छोटे व्यापारियों का भी माल खरीदते हैं। शुक्रवार को भोर में लगभग 5 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में कबाड़े में आग लग गई। जिससे कई लाख का नुकसान हुआ। मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई है। तत्काल मौके पर फरिहा पुलिस चौकी के सिपाहियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का कार्य किया। लगभग 1 घंटे तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच सकी थी। चौकी इंचार्ज फरिहा सुल्तान सिंह से पूछने पर पता चला कि अभी तक कोई प्रार्थना पत्र नहीं पड़ा है, प्रार्थना पत्र मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.