रिपोर्ट, वरुण सिंह 

 

आजमगढ़ । सगड़ी तहसील क्षेत्र के चाकलालचंद निवासी व भाजपा नेता विशाल सिंह राठौड़ ने अपना जन्मदिन गांव के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ मनाया, बच्चों के साथ भाजपा के शक्ति केंद्र प्रमुख ने  केक काटा और बच्चों को मिठाइयां खिलाई, भाजपा नेता विशाल सिंह राठौड़ ने कहा कि हमारी हार्दिक इच्छा थी कि हम छोटे-छोटे बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाएं, इसी सोच के चलते बच्चों के साथ केक काटा, उन्होंने कहा कि जब बच्चे खुश रहेंगे तो समाज भी खुशहाल रहेगा । इस दौरान विद्यालय के बच्चे, शिक्षकों के अलावा तमाम लोग उपस्थित रहे ।