मऊ। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर प्रकाश नर्सिंग स्कूल के छात्राओं द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया तथा नरसिंह की छात्राओं ने ब्रह्मस्थान फातिमा चौराहा पर तंबाकू का सेवन करने वालों को रोककर उनसे तंबाकू छोड़ने का अनुरोध किया। इस अभियान के पश्चात बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डायरेक्टर डॉ मनीष कुमार राय ने संबोधित करते हुए कहा कि हर साल दुनिया भर में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इस दिन का मकसद है लोगों को कैंसर बीमारी के प्रति जागरूक कर इस बीमारी को मात देना। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ रवि कुमार बिहार ने कहा कि एक रिपोर्ट के मुताबिक हर साल करीब 10 मिलियन लोगों की मौत कैंसर के कारण होती है लेकिन लाइफस्टाइल में बदलाव नियमित जांच और इस बीमारी के शुरुआती लक्षण को पहचान कर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को मात दिया जा सकता है। इस अवसर पर शिक्षकगण सुधा, स्नेह लता, वंदना, निधि, सुमन, आशीष, धीरेंद्र, अजहर, रोहित आदि लोग उपस्थित रहे।