फूलपुर, आजमगढ़। फूलपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान लिए एसडीएम नरेंद्र गंगवार और तहसीलदार संजय कुशवाहा, नायब तहसीलदार सुशील कुमार ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं और न्याय का भरोसा दिलाया। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 65 शिकायतों में राजस्व विभाग की 5 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जबकि अन्य शिकायतों को निष्पक्षता से शीघ्र निपटाने के लिए अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर राजेश पांडेय, प्रकाश यादव, संतलाल राम आदि कर्मचारी थे।