वैशाली। महान् समाजवादी स्व चंदर बाबू के मुर्ति अनावरण समारोह एवं यज्ञ कार्यक्रम ग्राम धबौली में आयोजित किया गया जिसमें बिहार के सेवानिवृत्त डीजीपी एवं स्व चंदर बाबू के पौत्र के करकमलों से ग्राम पंचायत राज चकठकुसीं कुसियारी प्रखंड विदुपुर वैशाली के संघर्षशील कर्मठ लोकप्रिय शिक्षित युवा दिलों के धड़कन पूर्व मुखिया शिव नारायण राय के अग्रज तेज नारायण राय (शिक्षक सह समाजसेवी) को चादर एवं डायरी देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर महान् स्वतंत्रता सेनानी अक्षयवट राय सर्वजन विकास समिति फुलपुरा धबौली से सम्बद्ध ग्राम, प्रखंड विदुपुर वैशाली के अध्यक्ष भुजेद्र राय (सेवा निवृत्त शिक्षक) एवं उपाध्यक्ष बासकीत राय, निदेशक मटुकधारी राय, संचालक राम सेवक राय, मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार राय, पूर्व सरपंच पति सुरेन्द्र राय (शिक्षक सह समाजसेवी) को भी सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रखंड-विदुपुर के गणमान्य जन उपस्थित हुए।