सगड़ी, आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के मसोना गांव की रहने वाली पीडी़ता ममता पति हरेंद्र ने अपनी सास के पहले पति के लड़के बेचु पुत्र रामकुवर पर फर्जी तरीके से अपने हिस्से की जमीन को बेचने का लगाया आरोप पीडी़ता ममता ने बताया कि मेरी सास की दो शादीयां हुयी थी। जिसमें मेरी सास के पहले पति का लड़का बेचु पुत्र रामकुवर है जो सेठाकोली का रहने वाला है मेरी सास की शादी पहले रामकुवर से हुयी थी और रामकुवर से एक लड़का बेचु हुआ था पर जब मेरी सास के पहले पति मर गये तब घर वालों ने मेरी सास की दुसरी शादी ग्राम मसोना में रामबृक्ष से हुयी जो कि अजमतगढ़ नगर पंचायत के अंतर्गत आता है और हमारे ससुर से दो लड़के पैदा हुए जिनमें बड़े भाई महेंद्र और छोटे भाई हरेंद्र है और हरेंद्र मेरे पति है और मेरी सास के पहले पति के लड़के बेचु ने फर्जी तरीके से हमारे पति के हिस्से में आने वाली जमीन को अपने नाम करा कर 40 लाख रुपए में बेच डाला है। शासन प्रशासन से लगाया न्याय की गुहार लगाई है।