रिपोर्ट, आनंद गौड़ 
सगड़ी /आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के शार्दुल विक्रम सिंह निवासी साल्हेपुर सोमवार को रात में श्री शिवजी इंटर कॉलेज के पास सड़क के गड्ढे में बाइक अनियंत्रित होने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजनों ने जिले के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। मौत से परिवार में कोहराम मचा है। जीयनपुर कोतवाली के साल्हेपुर ग्राम निवासी शार्दुल विक्रम सिंह पुत्र सत्य प्रकाश सिंह उम्र 25 वर्ष सोमवार की रात में लगभग नौ बजे अपने घर से किसी काम के लिए निकले। कुछ दूर जाने के बाद ही जीयनपुर घोसी मार्ग पर श्री शिवजी इंटर कॉलेज के पास सड़क के खड्डे में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। जिससे उनके सिर में काफी गंभीर चोटे आ गई और वह बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने परिवार के लोगों को सूचना दी। परिवार के लोगों ने घायल को जनपद के एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां देर रात उसकी मौत हो गई। मृतक के पास दो भाई और दो बहन है। शार्दुल की अकस्मात हुई मौत से पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। और वही खराब रोड को लेकर गांव के लोग तरह-तरह के चर्चा कर रहे है अजमतगढ़ से लेकर नदवासराय तक का रोड खड्डे में है या खड्डे में रोड है पता ही नहीं चलता ऐसे ही न जाने कितने शार्दुल रोड पर खड्डा होने से अपना जीवन गवा चुके हैं