आजमगढ़ । पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा हत्या, लूट, दुष्कर्म, गोवध, चोरी एनडीपीएस व आबकारी में संलिप्त रहें 21 अपराधियों के विरूद्ध थाना निजामाबाद से 06, थाना महराजगंज से 03, कंधरापुर से 02, अहरौला से 02, मुबारकपुर से 02, देवगांव से 02, तहबरपुर से 02, जहानागंज से 01 व थाना पवई से 01 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है, जिनकी निगरानी की जा रही है।
21 अपराधियों के नाम निम्नवत है
1.जिवरान पुत्र बहाजुद्दीन निवासी चकिया हुसैनाबाद, थाना निजामाबाद, आजमगढ़ (हत्यारा)
2.बहाजुद्दीन पुत्र तौफिक निवासी चकिया हुसैनाबाद, थाना निजामाबाद, आजमगढ़ (हत्यारा)
3. खालिद पुत्र लकीकदर निवासी फरिहा, थाना निजामाबाद, आजमगढ़ (हत्यारा)