अतरौलिया, आजमगढ़। एक बार फिर से 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं तो वहीं 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350.50 रुपये का भारी इजाफा किया गया है। बढ़े हुए दाम आज से ही लागू हो गए हैं। मार्च के पहले दिन महंगाई का बड़ा झटका लगा है। महीने के पहले दिन ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए और होली से पहले इसे बड़ा झटका माना जा रहा है। कामर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पिछली बार 25 रुपये बढ़े थे। बता दें कि 6 जुलाई 2022 के बाद से ही घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई इजाफा नहीं किया गया था, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की वृद्धि की गई है। क्षेत्र के लोगों का मानना है कि लगातार सिलेंडर के दामों में मूल्य वृद्धि होने से गरीब परिवारों में जहां चूल्हे नहीं जल रहे हैं वही सामान्य परिवारों में भी महंगाई का सीधा असर दिखने लगा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मेहनत मजदूरी कर परिवार को चलाने वाले गरीब परिवारों में उज्जवला योजना के अंतर्गत दिए गए सिलेंडरों में गैस नहीं भराई जाती क्योंकि महंगाई की मार गरीब परिवारों पर दिखने लगी है। ऐसे में लोगों के घरों में अब फिर से लकड़ी के चूल्हे इस्तेमाल में आने लगे हैं। होली से पहले गरीब तथा सामान्य परिवारों में एक बार फिर गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से मायूसी छाई हुई है। लगातार एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा होने से क्षेत्र के लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है।