अतरौलिया, आजमगढ़। उप श्रमायुक्त राजेश कुमार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग द्वारा संचालित कन्या विवाह योजना के अंतर्गत लाभार्थी श्रमिकों को ब्लॉक दिवस के अवसर पर बुधवार को अतरौलिया विकासखंड के सभागार में प्रभारी एडीओ पंचायत एवं सुरेशचंद वरिष्ठ सहायक उप श्रमायुक्त कार्यालय आजमगढ़ ने लाभार्थी राधिका देवी निवासी सुल्तानपुर अतरौलिया को प्रमाण पत्र वितरित किया। उप श्रमायुक्त कार्यालय के वरिष्ठ सहायक सुरेशचंद ने सभागार में मौजूद सभी श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा संचालित सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा उन्होंने समूह की महिलाओं को उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग में श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कराकर उन्हें श्रम विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ दिलाने एवं योजनाओं का प्रचार प्रसार करने हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर राधिका देवी, तेज बहादुर सिंह सहित तमाम निर्माण श्रमिक मौजूद रहे।