स्वतंत्र भारत, महराजगंज, आजमगढ़। महराजगंज थाना क्षेत्र के देवारा जदीद (टोटहवा) निवासी तरसूल निषाद का शव उनके घर से लगभग 150 मीटर दूर पेड़ से लटका मिलने से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय गांव के कुछ लोगों ने पेड़ से लटके एक व्यक्ति को देखा और तत्काल इसकी सूचना गांव वालों को दी। सूचना पर आस पास के लोग इकठ्ठा हुए और मृतक की पहचान गांव के ही तरसूल निषाद उम्र 65 वर्ष के रूप में करते हुए उनके परिवार वालों को घटना की जानकरी दी। जानकारी पर पहुंचे परिजन उन्हें लटका देख स्तब्ध रह गए जबकि उनकी पत्नी रजिया का रो रो कर बुरा रहा द्यघटना की जानकारी गांव वालों ने लगभग 10 बजे स्थानीय थाने को दी। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी कमलकांत वर्मा मय पुलिस बल मौके पहुंचे और शव को कब्जे में ले आवश्यक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया द्यघटना के बारे में ज़ब थाना प्रभारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक स्तर पुलिस जाँच और साक्ष्य संकलन कर रही हैं तथा साथ ही साथ शव को परीक्षण के लिए जिले पर भेज दिया हैं और शव का परीक्षण रिपोर्ट आने के उपरांत ही बहुत कुछ स्पष्ट हो पायेगा। उन्होंने बताया कि यदि रिपोर्ट और पुलिस जाँच में किसी की संलिप्तता पायी जाती हैं तो उसपर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.