– अतिथियों को अंगवस्त्रम देकर किया गया सम्मानित, एल्डर कमेटी के अध्यक्ष ने दिलाई शपथ
सगड़ी, आजमगढ़। अधिवक्ता समिति सगड़ी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बुधवार को एल्डर कमेटी के अध्यक्ष मनिकेश्वर मिश्र ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के पूर्व माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण एव दीप प्रज्वलित किया गया। अतिथियों के माल्यार्पण के बाद अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। शपथ ग्रहण के दौरान क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस दौरान अध्यक्ष वेद प्रकाश राय मंत्री आशीष कुमार मिश्र कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश उपाध्यक्ष परमहंस मोर आनंद प्रकाश राय हरेंद्र बहादुर सिंह प्रतीक यदव सा मंत्री राजेश्वर राजभर रामवृक्ष भास्कर ब्रह्म प्रकाश चतुर्वेदी कार्यकार सदस्यों में राजेश राय बालमुकुंद राय हरिशंकर राय ज्ञानेंद्र प्रसाद राजेश कुमार यादव दुर्ग विजय यादव संजय कुमार राय त्रिपुरारी राय मनोज प्रभाकर सिंह आदि को शपथ दिलाई गई पूरा पुस्तकालय भवन शपथ ग्रहण समारोह के दौरान खचाखच भरा रहा इसमें अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष वेद प्रकाश राय ने कहा कि जिस तरह से समस्त साथियों ने मुझे अध्यक्ष पद पर विजई बनाया है उसकी गरिमा को गरिमा को बरकरार रखते हुए संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे वही अधिवक्ता व मंत्री आशीष कुमार मिश्रा ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह एक औपचारिकता है साथ ही साथ अधिवक्ताओं के साथ बार और बेंच को आगे बढ़ाने में मजबूती से काम कर कर लोगों को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा जिससे कि आने वाले समय में जिस तरह से मुकदमों की बाढ़ आती जा रही है उसे समाप्त करने में बहुत मदद मिल सके वही उपाध्यक्ष बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के जय नारायण पांडे ने कहा कि बार और बेंच को आपस में मिलकर काम करने से गरीब फरियादियों को काफी लाभ मिलता है।हमें अधिक से अधिक कोर्ट को चलाने का कार्य करना चाहिए।जिससे कि मुकदमे लंबित न रहें और त्वरित न्याय लोगों को मिल सके। इस दौरान राधेश्याम मिश्र, दुर्गेश मिश्रा, अरुण सिंह, अविनाश राय सोनू, संजय कुमार राय, मनीष कुमार राय, भीम यादव, अनिल कुमार सिंह, भेरूलाल, अमरिंदर सिंह, अखिलेश कुमार राय, महेंद्र पासवान, हरेंद्र कुमार राय, सहाबुद्दीन खान आदि लोग उपस्थित थे।