माहुल, आजमगढ़। स्थानीय नगर के रामलीला मैदान में बुधवार सायं पांच बजे चौकी प्रभारी लालबहादुर बिंद की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमे होली के त्योहार को सौहार्द के साथ मनाने के लिए विस्तार से चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक अहरौला योगेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि होली मिलन जुलन का रंगो भरा त्योहार है। इसे सौहार्द के साथ मनाने में पुलिस आप के साथ है। उन्होंने आगे कहा कि इसमें अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की अराजकता फैलाता है या सांप्रदायिक माहौल खराब करता है तो पुलिस उससे सख्ती से निबटेगी।योगेंद्र बहादुर सिंह ने यह भी कहा कि होली में डीजे कंप्टीशन आदि नही होने दिया जाएगा। यही नहीं रात दस बजे के बाद डी जे आदि प्रतिबंधित रहेगा। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर धनराज सिंह, निवर्तमान चेयरमैन बदरे आलम, नसीम अहमद, दिलीप सिंह, सुजीत जायसवाल आंसू, लियाकत अली, विष्णुकांत पाण्डेय, अखिलेश अग्रहरि, विजय शंकर पाण्डेय, हरिकेश गुप्ता आदि रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.