मुबारकपुर, आज़मगढ़। मुबारकपुर पुलिस चौकी प्रांगण में बुधवार को शाम पांच बजे आगामी शब ए बरात और होली पर्वों को लेकर शांति समिति की बैठक चौकी प्रभारी राजीव कुमार सिंह की देखरेख में आयोजन की गई। जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी राज कुमार सिंह ने की और संचालन गुफरान नेता की। इस अवसर पर थाना प्रभारी राज कुमार सिंह ने सभी से अपील करते हुए कहा कि दोनों पर्वों को आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक मनाएं। अगर किसी ने शांति भंग करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने ये भी कहा कि दोनों पर्वो को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। यदि किसी भी व्यक्ति ने दोनो पर्वो की शांति भंग करने की साजिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगा। दोनों पर्वो को हिंदू मुस्लिम आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। यदि किसी प्रकार का कोई दिक्कत हो तो मुझसे सीधा संपर्क करें, उसका समाधान किया जाएगा। इस के इलावा अम्मार अदीबी, मन्नू लाल वर्मा, बच्चू लाल आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर सुभाष वर्मा, विद्या सागर, अरशद जमाल सभासद, वकार अहमद सभासद, इरफान प्रधान, हाजी इफ्तिखार, शाहिद कलीम, हाजी अली इमाम, वकील अहमद बाड़क समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.