– सब कुछ ठीक रहा तो टाटा स्टील द्वारा खिलाड़ियों व स्टेडियम के बाबत बढ़ेंगे सुविधाएं
मऊ। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति जिमनास्टिक एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को टाटा स्टील के ऑल इण्डिया हेड ऑफ मार्केटिंग प्रवीन कुमार विल्सन पुर्ते ने किया। उसके पूर्व टाटा स्टील के शीर्षस्थ अधिकारियों द्वारा जनपद मुख्यालय स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर एथलेटिक्स खिलाड़ियों से मिलकर उनको प्रोत्साहित किया गया।
खेलकूद विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए टाटा स्टील के ऑल इंडिया हेड आफ मार्केटिंग प्रवीन कुमार विल्सन पुर्ते ने स्कूली बच्चों के एथलेटिक्स खेल को देखकर कहाकि प्रतिभा किसी स्थान विशेष की मोहताज नहीं होती। आज ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों द्वारा इस तरह का प्रदर्शन काफी उत्साहवर्धक रहा है। इस अवसर पर हॉकी कोच ओमेंद्र सिंह द्वारा टाटा कंपनी द्वारा स्थानीय स्टेडियम बड़े खेल आयोजन के साथ ही सुविधाएं मुहैया कराने के बाद बात रखी गई। जिस पर अधिकारियों ने कहाकि निश्चित रूप से टाटा स्टील के तरफ से मऊ जनपद के खेल स्टेडियम विशेष आयोजन किया जाएगा। जिससे लोगों का खेल के प्रति उत्साह बना रहे। हेड आफ मार्केटिंग प्रवीन कुमार विल्सन पुर्ते ने अपनी बात रखते हुए कहाकि मैं खुद हॉकी खिलाडी रहा हूं। ऐसे में मेरे द्वारा निश्चित रूप से खिलाड़ियों के सुविधाओं के लिए विशेष प्रयास व आयोजन किए जाएंगे। टाटा स्टील के तरफ से चीफ सेल्स मैनेजर राहुल लाल, हेड आफ मार्केटिंग टाटा शक्ति एवं टाटा कोष अमृता गुप्ता जुठानी, हेड ऑफ सेल वैभव चतुर्वेदी व मैनेजर सचिन मिश्रा, लालबहादुर जायसवाल, रोहित कुमार शामिल रहें। प्रतियोगिता के प्रायोजक जायसवाल आयरन स्टोर रहे। आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट विक्रांत जायसवाल ने किया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सबरवाल द्वारा अधिकारियों का स्टेडियम में स्वागत किया गया। वहीं टाटा स्टील अधिकारियों द्वारा खेल खिलाड़ियों व अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया गया। टाटा स्टील अधिकारियों द्वारा जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सबरवाल के साथ ही जिम्नास्टिक कोच रीमा यादव, एथलेटिक्स कोच आशा, कुश्ती कोच संगीता, कबड्डी कोच जैनुलआब्दी, हाकी कोच ओमेंद्र सिंह व क्रिकेट कोच भूपेंद्र वीर सिंह के साथ वार्ता कर स्टेडियम के सुविधाओं और समस्याओं की बावत पूरी जानकारी ली।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.