UP NEWS । माफिया अतीक के बेटे व उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित असद अहमद का इंतजार पुलिस वाले करते रहे, और मंगलवार को उसकी ओर से अधिवक्ताओं ने आत्मसमर्पण की अर्जी लगा दी, अतीक का सबसे छोटा बेटा असद उमेश पाल हत्याकांड में आरोपित है, उसके अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार गौतम की कोर्ट में मंगलवार को आत्मसमर्पण की अर्जी दाखिल किया, अर्जी में न्यायालय से अनुरोध किया गया है, पुलिस उसके घर रिश्तेदारों के यहां दबिश और छापामार रही है, स्वजनों और रिश्तेदारों को परेशान कर रही है, और उनका उत्पीड़न कर रही है, थाने से रिपोर्ट तलब कर ली जाए, क्योंकि असद आत्मसमर्पण करना चाहता है, और वह नाबालिग है, और उसे राजनीति के तहत फंसाया जा रहा है, जिस पर कोर्ट ने थाने से रिपोर्ट तलब किया, कोर्ट ने अर्जी पर दो मार्च की तिथि नियत किया।