रिपोर्ट, वरुण सिंह 
आजमगढ़ । जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नगर पालिका/नगर पंचायतों एवं डूडा से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतें, कायाकल्प योजना के अन्तर्गत स्कूलों में निर्धारित 19 पैरामीटर के अनुसार कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि टाइलीकरण, बाउण्ड्रीवाल, बालक/बालिका शौचालय, पानी की टंकी एवं नल आदि आवश्यक कार्यां को 31 मार्च तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत नगरीय क्षेत्रों के शौचालयों की कम से कम 2 बार दिन में सफाई करायी जाए। उन्होने कहा कि सभी शौचालय क्रियाशील हों तथा प्रमुख स्थानों पर शौचालय के डायरेक्शन की मार्किंग दिवाल पर करायी जाय। उन्होने कहा कि नगरीय क्षेत्रों के प्रमुख चौराहों की सफाई, मूर्तियों की धुलाई तथा पोस्टर को हटवायें तथा दिवालों पर गुणवत्तायुक्त वाल राइटिंग एवं पेंटिंग करायी जाए। नगरीय क्षेत्रों के प्रमुख सड़कों की स्ट्रीट लाइट को तिरंगे रंग में लगायें तथा प्रमुख स्थानों पर डस्टबिन रखवायें। उन्होने कहा कि जो स्ट्रीट लाइट खराब हो, उसे तत्काल बदलवा दें। उन्होने कहा कि मेन बाजार, तहसील, थानों एवं टेम्पो स्टैण्ड आदि की सड़कों एवं दिवारों पर स्वच्छता से संबंधित वाल राइटिंग एवं पेंटिंग करायी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि रीसाइकिल योजनान्तर्गत पुराने कबाड़ों से कलाकृतियां बनवाकर सार्वजनिक स्थानों पर रखवायें। उन्होने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों की प्लानिंग बनाकर एक हफ्ते में प्रस्तुत करें कि कैसे स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैकिंग लायें। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी, परियोजना अधिकारी से समन्वय बनाकर स्वनिधि योजना के लाभार्थियों के लोन की पेंडेंसी को खत्म करायें। उन्होने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी कैम्प लगाकर अथवा बैंकों के साथ बैठक कर लोन की पेन्डेंसी को खत्म करें। उन्होने परियोजना अधिकारी डूडा से सभी बैंकों को डीओ लेटर प्रेषित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये कि गर्मी के दृष्टिगत मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए सभी नगरीय क्षेत्रों के नालों की सफाई कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि नालियों की सफाई के साथ ही ब्लीचिंग पाउडर आदि दवाओं का भी छिड़काव कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि गर्मी को देखते हुए कहीं भी स्वच्छ पेयजल की समस्या न हो, अभी से सुनिश्चित कर लें। उन्होने कहा कि सभी नगरीय/शहरी क्षेत्रों में शीतल एवं स्वच्छ पेयजल नागरिकों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। जिलाधिकारी ने कहा कि 15 वां वित्त आयोग की धनराशि से पेयजल, सीवर, स्कूल मरम्मत, पानी टंकी एवं समरसेबिल आदि कार्यां का प्रस्ताव समय से तैयार कर लिया जाये। उन्होने कहा कि कूड़ा कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन हेतु वाहन क्रय किये जाने की टेण्डर प्रक्रिया को तत्काल करा लिया जाय। उन्होने कहा कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लान, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लान एवं कम्पोस्ट पिट बनाये जाने एवं संचालन के लिए मशीनरी क्रय किये जाने का प्लान तैयार करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहरों/नगर क्षेत्रों के इण्ट्री प्वाइंट पर सीसी टीवी कैमरा लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतें, उपस्थित रहे।