(AIMIM) के स्थापना दिवस पर बोले, प्रदेश अध्यक्ष, सदन में हमारे नेता भाजपा से मुक़ाबला करते हैं, तो सेकूलर पार्टियों के पेट में होता है दर्द

रिपोर्ट, वरुण सिंह
आजमगढ़ । मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी का 65 वां स्थापना दिवस, नगर पंचायत माहुल स्थित पार्टी कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया । इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने पार्टी का झंडा रोहण किया, इस दौरान सैकड़ों लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने सपा, बसपा, भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि जिस समाज ने अपना डंडा अपना झण्डा अपना लीडर बनाया, लोकतन्त्र में उसी समाज को ही इन्साफ़ मिलता है, आज जैसे हालात मुसलमानों के हैं, इससे भी बदतर हालात हमारे दलित समाज के थे, जबकि हिंदुस्तान की parliament में 131 सांसद दलित समाज के थे, तब भी उनके साथ अन्याय हुआ, जब उनके नेता कांशीराम ने दलित समाज को जागरुक किया, और कहा कि लोकतंत्र में जब तक तुम अपना डंडा झण्डा नेता नहीं बनाओगे, तुम्हारे साथ इन्साफ़ नहीं होगा, जो इल्ज़ाम आज हमारे नेता पर लगता है वही इल्ज़ाम किसी वक़्त में कांशीराम जी पर उनके ही समाज के लोगों ने लगाया था, लेकिन वो समाज खड़ा हुआ, सत्ता की चाभी अपने हाथ में लिया, अपने वोटों की ताक़त से आज उसके भागीदारी आपको हर मैदान में नज़र आएगी, कहा कि हमने अपना डंडा झण्डा व नेता नहीं बनाया । कहा कि आज हमारे हालात दलितों से भी बद तर हैं majils ittehadul muslemeen आज एक अवाम में मक़बूलियत हासिल कर रही है, हमारे नेता हर मुद्दे पर सदन में भाजपा से मुक़ाबला करते हैं, तो सेकूलर पार्टियों के पेट में दर्द होती है, हमारी पार्टी ने हैदराबाद में इतिहासिक काम किया है, वहाँ की जनता के लिए अस्पताल कालेज और बहुत से काम अवाम के लिए किया, अगर हम उत्तर प्रदेश में कामीयाब होंगे, तो यहाँ भी हैदराबाद की तर्ज़ पर अवाम के लिए काम करेंगे, स्थापना दिवस के इस मौक़े पर आज़मगढ़ ज़िला जनरल सेक्रेटरी वरुण सिंह, चेरमैन बदरे आलम, अनिल जैसवार, ज़िला पंचायत सदस्य रिज़वान अहमद, कैलाश गौतम, चंद्रदेव राम, पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य डाक्टर मूसा, सत्यंदर, गोपालपुर विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल्लाह, संगठन मंत्री सुफियान खान जिला वगेरह मौजूद रहे ।