रिपोर्ट, मोहम्मद अकलेन 
(फूलपुर) आजमगढ़। फूलपुर नगर पंचायत स्थित नागा बाबा मंदिर परिसर में रंगों का पर्व होली के त्योहार के मद्देनजर व्यापारियों की बैठक फूलपुर कोतवाल अनिल सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुआ।जिसमें सभी व्यापारियों होली पर्व में सहयोग करने की अपील किया।कोतवाल ने कहा कि सभी व्यापारी होली पर्व को मनाने के लिए अपना सहयोग करे।खोवा की मिठाई में शुद्धता रखे,जिससे होली की मिठास के साथ लोगों का स्वास्थ्य बना रहे।विवादो से बच कर रहे। होली को भाईचारे के साथ मनाये।किसी को भी किसी ढंग की दिक्कत हो तो तत्काल पुलिस की सूचना दे। त्योहार में खलल डालने वालों पर सख्त कार्यवाई की जाएगी। तेज आवाज में डीजे का प्रयोग न करें।रात्रि 10 बजे  के बाद डीजे बजाना सख्त मना है। इस दौरान मटका फोड़ समिति और  हनुमान दल अखाड़ा समिति के लोगो  ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की मांग किया,तो कोतवाल अनिल सिंह ने कहा कि होने वाले कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था दी जाएगी। इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय जायसवाल, मोहम्मद नूरी, मोहम्मद आरिफ, अभय सिंह, डॉक्टर राशिद, मोती लाल सेठ, संतोष सोनी एसआई जयप्रकाश पांडेय,एसआई अशोक सिंह, राजेश मोदनवाल चुटटूर, मनोज आदि व्यापारी रहे।