सगड़ी /आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली के मसोना सुखपुर निवासी दीपू ने अपनी पत्नी और सास सहित 5 लोगों के खिलाफ साजिशन झूठी सूचना देकर उत्पीड़ित करने का मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। जीयनपुर कोतवाली के मसूदा सुखपुर निवासी दीपू पुत्र राजेंद्र की शादी 11 जून 2019 को छोटीडाड़ी थाना घोसी जनपद मऊ में रुचि पुत्री मंगरु के साथ हुई थी शादी के कुछ दिन बाद ही कॉल करने को लेकर पति पत्नी में विवाद हो गया। पत्नी रुचि नाराज होकर अपने मामा के घर चली गई। इस मामले को लेकर जीयनपुर कोतवाली में दोनों परिवारों के बीच सुलह समझौता हुआ। समझौते के बाद रूचि अपनी ससुराल चली आई 1 सप्ताह के अंदर ही वह ससुराल से गायब हो गई पति दीपू ने जीयनपुर कोतवाली में इसकी सूचना भी दी। दूसरी तरफ रुचि की मां माया देवी ने कोतवाली में शिकायत किया कि मेरी पुत्री को उसके पति ससुर राजेंद्र जेठानी विनीता दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे और दहेज न मिलने पर अपहरण कर हत्या कर दिया। दीपू की सास की तहरीर पर जीयनपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे पकड़ लिया और जेल भेज दिया। दीपू इस मामले में 13 महीने तक जेल में बंद रहा 13 महीने बाद हाई कोर्ट से उसकी जमानत हुई। जमानत से छूटने के बाद दीपू और उसके परिवार के लोग रुचिका पता लगाते रहे। इस बीच गायब रुचिका की लोकेशन इटावा में मिली। अजमतगढ़ चौकी प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने इटावा के इटली गांव से रुचि को बरामद कर उसकी गवाही कराई। इस बीच दीपू ने कप्तान को शिकायती पत्र दिया। कप्तान के निर्देश पर जीयनपुर कोतवाली में बुधवार की देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया।