रिपोर्ट, आनंद गौड़ 
आजमगढ़ । जीयनपुर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर आलम उर्फ फखरू उर्फ लल्ली पुत्र बदरूद्दीन निवासी कुरैश नगर को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया है, हिस्ट्रीशीटर के ऊपर जीयनपुर कोतवाली में137/2023/25 आर्म्स एक्ट, 114/2018 3/5/8 गोबध अधिनियम, 115/20234/25 आर्म्स एक्ट, 94/193(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट के मुकदमे जीयनपुर कोतवाली में पंजीकृत है । बता दें कि दिनांक 03/03/2023 को व.उ.नि. देवेन्द्र कुमार सिंह हमराहियों के साथ चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान खतीबपुर जाने वाले मार्ग नहर पुलिया के पास से समय 10.35 बजे अभियुक्त H.S. न0- 68ए फखरे आलम उर्फ फखरू उर्फ लल्ली पुत्र बदरूद्दीन निवासी कुरैशनगर थाना जीयनपुर को गिरफ्तार किया ।