आजमगढ़। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ व अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय व्यावसायिक दक्षता संवर्धन कार्यशाला का शुभारंभ शुक्रवार को ब्रह्मस्थान स्थित शिक्षक सदन भोला सिंह सभागार में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि योगेन्द्र सिंह संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं विशिष्ट अतिथि अतुल कुमार सिंह बीएसए व वेदपाल सिंह सलाहकार द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया । इसके बाद कम्पोजिट विद्यालय भैरोपुर कोयलसा के बच्चियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए योगेन्द्र सिंह जेडी आजमगढ मण्डल ने कहाकि शिक्षक समाज का दर्पण होता है और समाज को संवारने की जिम्मेदारी भी शिक्षकों पर ही है। अतुल कुमार सिंह बीएसए ने कहा कि संगठन द्वारा शिक्षकों की व्यवसायिक दक्षता संवर्धन का कार्यक्रम चलाया जाना अत्यन्त हर्ष का विषय है। संगठन द्वारा ऐसे कार्यक्रम से शिक्षकों की दक्षता उत्कृष्ट होती है। वेदपाल सिंह सलाहकार एआईपीटीएफ ने कहाकि नैतिकता और शिक्षकत्व से समाज समृद्ध होता है। संगठन द्वारा समय समय पर ऐसे कार्यक्रम पूर्व में भी संचालित होते रहे है। इसके अलावा उमाशंकर सिंह प्रांतीय महामंत्री, गीता पांडेय वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में आजमगढ व जौनपुर से छह प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप सिंह व संचालन जितेन्द्र कुमार राय जिलामंत्री व देवेन्द्र कुमार सिंह ने किया। कार्यशाला में अविनाश राय, अवधराज सिंह, प्रमोद लाल श्रीवास्तव, यशवंत सिंह पल्हनी, सुनीता सिंह, आयशा खान, अनिल सिंह, रंणजय सिंह, संजय सिंह, अजय सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.