रिपोर्ट, मोहम्मद अकलेन 
(फूलपुर) आजमगढ़ । फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक रोवर्स रेंजर्स कार्यक्रम का समापन हुआ, इस दौरान व्यंजन और तंबू प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मदर टेहरेसा टोली और तंबू प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कल्पना चावला टोली रही। महाविद्यालय में रेंजर्स प्रशिक्षक वेद प्रकाश पाठक ने प्रशिक्षक के रूप में छात्राओं को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया। इसके बाद व्यंजन और तंबू प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मदर टेरेसा टोली, द्वितीय स्थान पर सरोजनी नायडू टोली एवम तृतीय स्थान पर कल्पना चावला टोली रही। वही तंबू प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कल्पना चावला टोली, द्वितीय स्थान पर रानी लक्ष्मीबाई टोली एवम तृतीय स्थान पर मदर टेरेसा टोली रही। इस अवसर पर निर्णायक मंडल में डॉ पूजा पल्लवी, डा उदय भान यादव, डा विजय शुक्ला रहे। समापन के अवसर पर प्राचार्य यादवेंद्र कुमार आर्य ने दीक्षा के उपरांत सभी रेंजर्स को मिष्ठान वितरित किया। अपने संबोधन में प्राचार्य यादवेंद्र आर्य ने कहा कि हमें अपने जीवन में कठिन परिस्थितियों में भी समाज एवम राष्ट्र सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। शिक्षा का मतलब है समाज और देश के काम आना है। इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों में डॉ नंदलाल चौरसिया, डा पूजा मौर्य, डा अनिल सिंह यादव, डॉ सुशील त्रिपाठी, डा अरुण प्रताप यादव, डा अरविंद, डा अशोक गुप्ता, तहसीन फातिमा उपस्थित रही।कार्यक्रम के अंत में रेंजर प्रभारी डा प्रतिभा ने सबका धन्यवाद दिया।