रिपोर्ट, वरुण सिंह 
यूपी । जौनपुर से बसपा के सांसद श्याम सिंह यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की, इसके बाद सियासी हलचल बढ़ गई है, शुक्रवार को बीएसपी के सांसद श्याम सिंह यादव ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास में उनसे मुलाकात की, बता दें कि यूपी में बीजेपी समेत अन्य विरोधी दल लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी हैं, जहां राज्य में नेताओं की मुलाकातों ने सियासी पारा गर्म कर दिया है, ऐसे में जौनपुर से बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने सीएम योगी से मुलाकात की है, इस मुलाकात की जानकारी उन्होंने सीएम योगी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए दी है, अपने ट्विटर पर मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “आज माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ से एक औपचारिक मुलाकात की.” बता दें कि पिछले महीने केंद्र सरकार द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद उन्होंने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार की तारीफ की थी, दरअसल, बजट में जौनपुर के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पांच रेलवे स्टेशनों को चुना गया है. योजना के अनुसार स्टेशनों को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस किया जाएगा, जिले के पांच स्टेशनों में सिटी स्टेशन, जफराबाद स्टेशन, मुंगराबादशाहपुर स्टेशन, शाहगंज स्टेशन और जौनपुर जंक्शन को रखा गया है, सांसद ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, “कल भारत सरकार द्वारा पेश किए गए बजट 2023-24 में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जौनपुर जिले के पांच रेलवे स्टेशन शामिल हुए, इस संदर्भ में मैंने कई बार संसद में आवाज़ उठाई थी, ऐसे में अब इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं ।